Hire the temple premises near the Hawa Mahal, the High Court has answered the answer

जयपुर। राज्य सरकार ने निगम व निकाय चुनाव से पहले फिर बड़ा फैसला किया है। जयपुर, जोधपुर और कोटा में अब दो-दो मेयर होंगे। साथ ही अब वार्डों का फिर से परिसीमन होगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिए हैं। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर, कोटा, जोधपुर नगर निगम में दो-दो मेयर की घोषणा करते हुए फिर से परिसीमन की बात कही है।

इस घोषणा से चुनाव आगे खिसक गए हैं। छह महीने में तीनों शहरों में चुनाव होंगे। इससे पहले फिर से वार्डों का नए सिरे से परिसीमन होगा और लॉटरी भी नए सिरे से निकलेगी। जयपुर में दो नगर निगम होंगे। एक मेयर हेरिटेज नगर निगम तो दूसरे ग्रेटर जयपुर नगर निगम से मेयर होगा। हेरिटेज नगर निगम में परकोटे व आसपास का क्षेत्र होगा और ग्रेटर जयपुर में बाहरी क्षेत्र के वार्ड व विधानसभा होगी। हेरिटेज नगर निगम में एक सौ वार्ड तो ग्रेटर जयपुर में 150 वार्ड होंगे। इसी तरह जोधपुर, कोटा में भी बदलाव होगा।

LEAVE A REPLY