– गुर्जर ने बाड़ी एमएलए को कहा बाइक चोर, मलिंगा का चैलेंज- मां का दूध पीया है तो, सामने आ
धौलपुर। जेल से बाहर आए डकैत जगन गुर्जर ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से लेकर एसपी तक को धमका डाला। डकैत ने मलिंगा को बाइक चोर तक कह डाला है। मलिंगा ने भी चुनौती स्वीकार करते हुए कहा, मां का दूध पीया है तो, सामने आ। दोनों ने ही धमकी भरे वीडियो जारी कर चुनौती दी है। दोनों को क्षेत्र में वर्चस्व वाला माना जाता है। इन हालातों को देखते हुए दोनों गुटों के बीच खूनी संघर्ष की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। डकैत जगन गुर्जर की ओर से जारी वीडियो में कहा कि एमएलए में दम है तो, रोक कर दिखाए। मलिंगा 2023 का चुनाव जीत नहीं सकता है। एसपी केसर सिंह और शिवराज मीणा पर भी अभद्र टिप्पणी की गई. डकैत का 2 मिनट 35 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के बाद विधायक ने भी डकैत को चैलेंज किया है। मलिंगा ने कहा कि हिम्मत है तो सामने आकर बात करे। जगन गुर्जर राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में गिना जाता है।
– 2023 का चुनाव मुझसे नहीं जीत सकता है
धौलपुर के डकैत जगन ने कहा कि विधायक मलिंगा बाइक चोर है। यह 2008 से नेता बन गया है। मेरे पीछे पड़ा हुआ है और रासुका लगाना चाहता है। उसने धमकी दी कि 2023 का चुनाव मुझसे नहीं जीत सकता है। अगर मैं चाहूं तो बाड़ी के बाजार को 24 घंटे में बंद करा सकता हूं। मलिंगा में दम है तो बंद करके बताए। जगन को झुका नहीं सकता है। एसपी शिवराज मीणा पर कहा कि यह एसपी विधायक के घर धोक देने गया है। तत्कालीन एसपी केसर सिंह शेखावत पर भी अभद्र टिप्पणी की गई है।
– विधायक का पलटवार, जगह बताकर सामने आ जाए
विधायक मलिंगा ने कहा, मामले को लेकर राज्य सरकार को जानकारी दी गई है। बदमाश ने पहले भी कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा और मुझे गालियां दी थीं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृह मंत्रालय है। उनको जवाब देना चाहिए। बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने कहा कि डकैत ने बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। विधायक ने डकैत को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर मां का दूध पीया है तो, जगह बताकर सामने आ जाए। विधायक मलिंगा ने मध्य प्रदेश के भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना और बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर पर डकैत को शह देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कंसाना ने डकैत केशव गुर्जर और जगन डकैत का राजीनामा कराया था। जसवंत गुर्जर राजस्थान डीजीपी मोहनलाल लाठर का अच्छा जानकार है। इसका जवाब डीजीपी को देना चाहिए। दूसरी तरफ- भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। जगन गुर्जर को बाड़ी विधायक पहले साथ लेकर घूमते थे। एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि सामने आया है कि डकैत जगन गुर्जर ने धौलपुर से वीडियो बनाकर वायरल किया है। पुलिस टीम डकैत की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY