Due to the attack of bees, the bodies forced to leave the graveyard

मदुरै। तमिलनाडु के तिरुमंगलम थाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान में 80 वर्षीय एक महिला के शव को दफनाने गये लोगों को उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब महिला के अंतिम संस्कार के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसके चलते परिजन शव को वहीं छोड़ भाग खड़े हुए। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन और परिचित कल उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि तभी अचानक कहीं से मधुमक्खियों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिसके चलते वे मधुमक्खियों से बचने के लिये शव को वहीं छोड़ भाग खड़े हुए।

पुलिस ने आशंका जताई कि मृतक के परिजनों द्वारा लायी गयी अगरबत्तियों के धुएं के कारण संभवत: मधुमक्खियां ‘‘भड़क’’ उठीं और अपने छत्ते से निकलकर वहां मौजूद लोगों पर हमला करने लगीं। स्थानीय तिरुमंगलम थाना क्षेत्र से पुलिस का एक दल और दमकल एवं बचाव सेवा के कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पहुंचे जिन्होंने मशाल जलाकर मधुमक्खियों को वहां से भगाया। बाद में महिला का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना में कुछ लोग घायल भी हो गये, जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार किया गया।

LEAVE A REPLY