Congress leaders including pilots and Khatriwas will oppose raising rates of petrol and diesel after traveling in Togo and bullock cart

जयपुर । राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जयपुर षहर जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग में केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की दरें बढ़ाये जाने से जनता को हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने भारी आक्रोश व्यक्त किया। पेट्रोल-डीजल की मृल्यवृद्धि के विरोध में प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष-सचिन पायलट और जिलाध्यक्ष-प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता साईकिल रिक्षा, साईकिल, घोड़ागाडी, ऊँटगाड़ी, तांगा आदि साधनों से यूथ कांग्रेस कार्यालय से प्रदेष कांग्रेस कार्यालय तक बिना पेट्रोल-डीजल के भारत के परम्परागत साधनों से पीसीसी तक जायेगें।

सचिन पायलट और प्रतापसिंह खाचरियावास सहित सभी प्रदेष व जिला स्तर के नेता भारत के परम्परागत साधन तांगा, रिक्षा व बैलगाड़ी में बैठकर यात्रा कर भारत सरकार का पेट्रोल-डीजल की दरें कम करने के लिये ध्यानाकर्षण करेगें। खाचरियावास ने कहा कि सुबह 10.30 बजे कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता तांगा गाड़ी, ऊँटगाडी आदि परम्परागत साधनों से बनीपार्क स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचेगें तथा यहाँ से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक तांगा इत्यादि में सफर करके पेट्रोल-डीजल की दरें बढ़ाये जाने का विरोध करते हुये, दरें कम करने की मांग करेगें।

LEAVE A REPLY