jk loan hosipital kota, Sachin Pilot

जयपुर। जिला कलक्टर ओम कसेरा ने रविवार को जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण किया तथा अस्पताल प्रशासन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों एवं उपकरणों की व्यवस्था के बारे में निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर ने अस्पताल में आवश्यक मरम्मत कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए तकमीना के अनुसार लाईट फिटिंग, वार्डों में आवश्यक मरम्मत कार्य एवं अब तक करवाये गये मरम्मत कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रस्तावित नवीन नीकू वार्र्ड में जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा शीघ्रता से कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई, रोशनी व खिड़कियों में काच लगवाने, शौचालयों, वार्डों में रंगाई-पुताई व छत के मरम्मत कार्य के बारे में भी निर्देश प्रदान किये।

जिला कलक्टर ने अस्पताल के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक उपकरणों की मरम्मत एवं उपलब्धता के बारे में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने नवीन ओपीडी ब्लॉक के तकमीना एवं अस्पताल में लाइट फिटिंग व निर्माण कार्य का तैयार तकमीना पर भी विस्तार से चर्चा कर नवीन प्रावधानों के अनुसार तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएसआर योजना में प्राप्त होने वाले उपकरणों की प्रगति एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा क्रय किये जा रहे उपकरणों की प्रगति की भी समीक्षा की।

उपकरणों की होगी बार कोडिंग-
जिला कलक्टर में अस्पताल में उपलब्ध सभी उपकरणों को तीन श्रेणी में विभाजित करते हुए वर्तमान में चालू, मरममत योग्य एवं अनुपयोगी उपकरण वार सूची बनाकर सभी उपकरणों की बार कोडिंग करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उपकरणों की आवश्यकता के अनुसार वारंटी एवं आउट साईड वारंटी की सूची बनाकर कम्प्युटराइज रखें जिससे खराबी आने पर समय पर मरम्मत कराई जा सके। उन्होंने अस्पताल में वर्तमान में उपलब्ध बजट की मदवार जानकारी लेकर उसके उपयोग का विस्तृत प्लान बनाकर आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये।

भामाशाहों से उपयोगी सामग्री ही लें-
जिला कलक्टर ने कहा कि शिशु वार्डों में हीटर ब्लोवर वाले ही लिये जावे जिससे शिशुओं को ऑक्सीजन की परेशानी नहीं हो। रोड वाले हीटरों से विद्युत जनित घटनाऎं होने का भी अंदेशा रहता है। उन्होंने दानदाता, संस्थाओं से अस्पताल के लिए आवश्यक उपकरण दान करते समय अस्पताल प्रबन्धन से भी जानकारी लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक जेके लोन डॉ. सुरेश दूलारा, शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ. अमृतलाल बैरवा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आर.एस.झंवर, अधीशाषी अभियंता विद्युत विनय सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY