beekaaner pashchim se beedee kalla ko mila tikat, kaangres kee teesaree soochee mein 18 ummeedavaar ghoshit

जयपुर। एक कॉलेज छात्रा के दुष्कर्म केस मामले में घिरी कोटा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रचना राठौड़ को पार्टी ने निलंबित कर दिया है, साथ ही कोटा कार्यकारिणी का भी निलंबन कर दिया है। राजस्थान महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बुधवार को ये आदेश जारी किए। रचना राठौड़ के पति हेमंत राठौड़ पर छात्रा ने आरोप लगाया कि तीन दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया और देह व्यापार में धकेलने की बात कही। रचना राठौड़ ने भी इस मामले में पति का पक्ष लेते हुए छात्रा को धमकाया। एक सप्ताह से कोटा में यह मामला तूल पकड़ रहा है। दो दिन पहले रचना राठौड़ के पति हेमंत राठौड़ ने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया था। इस मामले में कांग्रेस पार्टी की बदनाम को देखते हुए पार्टी ने रचना राठौड़ व कार्यकारिणी को निलंबन करना फैसला लिया। रेहाना रियाज ने राष्ट्रीय अध्यक्षा शोभा ओझा की अनुशंसा पर रचना राठौड़ और उनके पति पर लगें आरोपों के कारण आगामी आदेशों तक कोटा महिला जिलाअध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी निलंबित किया. इस मामले की जांच के लिए महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों गोमा सागर, सुमन गुर्जर, एड़वोकेट ललिता महरवाल को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। यह तीन सदस्य कमेटी कोटा जिले का दौरा कर वहां कि स्थिति का वास्तविक जायजा लेकर उसकी रिपोर्ट प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यालय में सौपेंगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY