Women Congress files documents of signatures to National President

जयपुर। राजस्थान प्रदेष महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने आज दिल्ली में महिला कांग्रेस की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद सुष्मिता देव को महिला आरक्षण बिल के समर्थन में प्रदेश में कराये गये हस्ताक्षरों के दस्तावेज सौंपे। इस सिलसिले में रेहाना रियाज के नेतृत्व में प्रदेश महिला कांर्ग्रेस का एक शिष्टमंडल आज एआईसीसी स्थित महिला कांग्रेस कार्यालय में सुष्मिता देव से मिला था। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि महिला आरक्षण बिल को पारित करने के समर्थन में कराये गये इन हस्ताक्षरों को लेकर राजस्थान में बहुत उत्साहजनक माहौल बना है। कई जिलों में एक से डेढ़ लाख तक हस्ताक्षर महिला कांग्रेस की जिला इकाईयों ने कराये हैं। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने इस अवसर पर कहा कि महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पारित कराने को लेकर कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी दृढ़ प्रतिज्ञ हैं। इस मांग को लेकर महिला कांग्रेस राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेगी और पूरे देश से कराये गये हस्ताक्षर उन्हें सौंपेगी।

महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि महिला आरक्षण बिल के समर्थन में कराये गये हस्ताक्षरों में राजस्थान अग्रणी राज्यों में रहा है। वहीं, प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर प्रबुद्धजनों के मध्य संपर्क कार्यक्रम भी चलाया जाएगा तथा उनके माध्यम से भी यह मांग विभिन्न मंचों पर पुरजोर तरीके से उठायी जाएगी।

LEAVE A REPLY