INDIA/

नई दिल्ली। मुम्बई की विशेष टाडा अदालत ने सोमवार को 1993 में हुए बम धमाकों के मामले में दोषी डॉन अबू सलेम सहित 7 अन्य के खिलाफ सजा का फैसला टाल दिया। अब 16 जून को कोर्ट का फैसला सुनाया जाएगा। सलेम इस वक्त नवी मुंबई के तलोजा जेल में है। बता दें 12 मार्च 1993 में मुम्बई में अलग-अलग 12 जगहों पर हुए बम धमाके हुए थे। जिससे माया नगरी मुम्बई बुरी तरह दहल गई थी। इन धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी। इन बम धमाकों में 713 लोग जख्मी हुए थे। गत 25 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में 29 मई को सजा या सजा सुनाने को लेकर तारिख का ऐलान किया जा सकता है। मुम्बई बम धमाकों के मामले में अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम के अलावा करीमुल्लाह खान, फिरोज अब्दुल रशीद, ताहिर मर्चेंट व मुस्तफा डोसा दोषी साबित हो चुके हैं। जबकि अबू सलेम पर हत्या व जबरन वसूली के अनेक मामले भी है। इस मामले में टाडा अदालत ने साल 2006 में याकूब मेमन सहित 100 अभियुक्तों को दोषी ठहराया था। इस पर याकूब मेमन को 30 जुलाई 2015 को फांसी दे दी गई थी। अबू सलेम पर भारत में दर्जनों मामले में दर्ज हैं। सलेम को वर्ष 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित किया गया था। मुम्बई के एक बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या के मामले में दो साल पूर्व वर्ष 2015 में विशेष अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। मुम्बई बम धमाकों के मामले में अबू सलेम सहित डॉन दाऊद इब्राहिम, टाईगर मेमन, मुस्तफा डौसा को फरार घोषित किा था।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY