Mamata Banerjee
CM Mamta Banerjee's Tuqlik Firman, Moharram Durga Impression on Immersion

कोलकाता. शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को लेकर पहली बार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया है। ममता ने सोमवार को कहा कि अगर किसी ने गलती की है तो उसे कितनी भी बड़ी सजा मिले, मुझे फर्क नहीं पड़ता। हम ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करेंगे, लेकिन एक निश्चित समय सीमा के अंदर सच्चाई के आधार पर फैसला दिया जाना चाहिए।
शनिवार को ED ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था तो उन्होंने ममता बनर्जी को तीन बार फोन किया था। हालांकि दीदी ने उनका फोन नहीं उठाया। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि ममता बनर्जी ने इस पूरे मामले में अपने मंत्री का नाम सामने आने के बाद उनसे किनारा कर लिया है।
पार्थ चटर्जी सोमवार सुबह कोलकाता से भुवनेश्वर एम्स पहुंचे। जांच के बाद एम्स डायरेक्टर आशुतोष बिस्वास ने कहा कि लंबी बीमारी के चलते उन्हें समस्याएं हो रही हैं। हमने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट कलकत्ता हाईकोर्ट में सबमिट कर दी है। डॉ. बिस्वास ने कहा कि उन्हें सीने में ज्यादा दर्द नहीं है। हालत स्थिर है और उन्हें आज ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
इसके बाद ईडी कलकत्ता हाईकोर्ट गई और कहा कि चटर्जी को कोलकाता से बाहर किसी अस्पताल में ले जाने का आदेश दीजिए, क्योंकि वे कोलकाता में अपने रसूख का इस्तेमाल कर सकते हैं। ईडी ने हाईकोर्ट में कहा कि अस्पताल में उनका व्यवहार किसी डॉन की तरह था। इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा था कि उन्हें भुवनेश्वर के एम्स ले जाया जाए। चटर्जी को एयर एम्बुलेंस से भुवनेश्वर एम्स लेकर पहुंची। जहां पार्थ को प्राइवेट वार्ड में एडमिट किया गया। इसके बाद उन्हें स्पेशल केबिन में ले गए। चटर्जी के साथ उनके दो वकील भी थे। इस बीच वहां जमा हुई भीड़ ने पार्थ चटर्जी को देखते ही चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर दिया। पार्थ के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। लोगों ने यहां तक कहा कि बंगाल को बर्बाद करने के बाद इलाज कराने तुम यहां आए हो।
– ममता को 3 फोन किए, एक भी रिसीव नहीं हुआ
शनिवार को अरेस्ट किए गए पार्थ चटर्जी ने मुख्यमंत्री ममता तक पहुंचने की पूरी कोशिश की थी। पार्थ को देर रात 1:55 पर गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्होंने ममता बनर्जी को रात 2:33, 3:37 और सुबह 9:35 पर फोन किया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने एक बार भी कॉल रिसीव नहीं किया।

LEAVE A REPLY