flirting

delhi. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली-कटरा ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस को नई दिल्‍ली में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्‍वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री, डॉ जितेंद्र सिंह, रेल राज्य मंत्री, श्री सुरेश सी अंगदी, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार यादव, रेलवे बोर्ड के अन्य सदस्य और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक भी उपस्थित थे। इस वर्ष फरवरी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली-वाराणसी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है जिसे आज रवाना किया गया है। इस ट्रेन के कोच स्वदेशी तौर पर चेन्नई रेल कोच फैक्ट्री में तैयार किए गए हैं।

इस अवसर पर अमित शाह ने इन नवरात्रों में देश के लोगों को एक बड़ा उपहार देने के लिए रेल मंत्रालय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास और प्रगति में धार्मिक पर्यटन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत के प्रत्येक नागरिक की अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार वैष्णो देवी मंदिर जाने की इच्छा होती है। जिस दिन उन्होंने कार्यभार संभाला, उस दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के धार्मिक स्थानों को सुरक्षित, कुशल और आरामदायक हाई-स्पीड रेलवे नेटवर्क से जोड़ने का दृष्टिकोण रखा था। उन्होंने कहा, ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस को मुख्य प्राथमिकता के रूप में गति, पैमाने और सेवा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया एक बड़ा कदम है।

शाह ने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के अपने दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री रेलवे को एक जीवन रेखा के रूप में देखते हैं। ‘वंदे भारत’ ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता का एक जीता जागता उदाहरण है। उन्‍होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में रेलवे का विकास और आधुनिकीकरण बहुत तीव्र गति से हो रहा है।

LEAVE A REPLY