murder

जयपुर। फर्जी हथियार लाइसेंस प्रकरण में गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों की जमानत अर्जी शुक्रवार को सीएमएम जयपुर मेट्रो पी.एल. सैनी ने खारिज करते हुए उन्हें 9 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भ्ोज दिया। एटीएस ने 3० अप्रेल को पूनम चौधरी निवासी मोहनगढ़-जैसलमेर, एक मई को चुतराराम चौधरी (36) निवासी गीड़ा-बाडमेर तथा दीपेश जैन (39) निवासी नाथद्बारा राजसमन्द को गिरफ्तार कर आधा दर्जन पिस्टल, रिवॉल्वर सहित दर्जनों कारतूस जब्त किए हैं।

अभियुक्तों ने बीएसएफ के फर्जी जवान बनकर फर्जी लाइसेंस बनवाए थ्ो। अदालत में सरकार की ओर से पैरवी करते हुए एसपीपी बी.एस. चौहान ने गंभीर अपराध बताते हुए जमानत प्रार्थना पत्र खारिज करने की दलीलें पेश की। उपरोक्त प्रकरण में एटीएस अब तक 5० आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

LEAVE A REPLY