जयपुर । राजधानी जयपुर के बहुचर्चित हाी-प्रोफाइल रेप ब्लैकमेलिंग काण्ड में लम्बे समय से फरार चल रहे इस गिरोह के मुख्य सदस्य एडवोकेट नीतेशबंधु को एसओजी ने बुधवार ोक गिरफ्तार कर लिया है। नीतेशबंधु के अलावा तीन ओर साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं। एसटीएस-एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि एसओजी में दर्ज आधा दर्जन से अधिक दुष्कर्म ब्लैकमेलिंग केस में नीतेशबंधु लम्बे समय से फरार चल रहा था। इस पर पांच हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर रखा है। नीतेशबंधु के अलावा एसओजी ने मनीष बन्धु निवासी महेश नगर जयप ुर, नीरज कुमार मीणा निवासी आलीसर, चौमू जयपुर और अनिल कुमार मीणा निवासी बाय खाटूश्यामजी सीकर को पकड़ा है। इन तीनों को नीतेशबंधु को फरारी में सहयोग करने और शरण देने के अपराध में गिरफ्तार किया है। नीतेशबंधु की गिरफ्तारी के बाद एसओजी को गिरोह के मुख्य सरगना नवीन देवानी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी हो सकेगी।

– दो दर्जन ब्लैकमेलिंग की वारदातें कबूली

एसओजी की पूछताछ में नीतेशबंधु ने बताया कि ब्लैकमेलिंग मामले में साथी लोगों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही वे अपने दूसरे सहयोगी नवीन देवानी के साथ जयपुर से फरार हो गया था। पूछताछ में उसने यह भी स्वीकार किया है कि उसने और गिरोह के सदस्यों ने धनाढ्य लोगों पर गिरोह में शामिल युवतियों के मार्फत दुष्कर्म के मामले लगाकर और फिर राजीनामे करके करोड़ों रुपए की वसूली की है। उसने बीस से अधिक ऐसी वारदातों को अंजाम देना कबूला है। उसने यह भी बताया कि फरारी के दौरान वे अलवर, दिल्ली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हल्दवानी, नैनीताल, इन्दौर, उज्जैन, औकारेश्वर, भोपाल आदि शहरों में छिपे। एसओजी उन लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई करेंगी, जिन्होंने आरोपियों को शरण दी।

– जयपुर आया तो धरा गया

एसओजी की टीमें गिरोह में शामिल सदस्यों, उनके परिजनों और परिचितों पर नजर रखे हुए हैं। मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीतेशबंधु अपने एक नजदीकी मित्र नीरज मीणा के पास जयपुर आया हुआ है। इस सूचना पर एसओजी ने उसे पकड़ा और उसे शरण देने वाले तीनों सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया।

– ब्लैकमेलिंग के 11 मामले दर्ज

एसओजी के महानिरीक्षक दिनेश एम.एन. ने बताया कि ब्लैकमेलिंग गिरोह के सदस्यों द्वारा लोगों को दुष्कर्म का भय दिखाकर ब्लैकमेलिंग करने के मामले में एसओजी में ग्यारह मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें 19 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें तीन युवतियां भी है।

LEAVE A REPLY