jee jayapur litarechar phestival

जयपुर । जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 12वें संस्करण (24 से 28 जनवरी, 2019 को, डिग्गी पैलेस, जयपुर) की आमद में, सभी की आंखें इसके प्रोग्राम की तरफ लगी हैं। हमेषा की तरह, इस बार भी, दुनिया भर के नामी-गिरामी कहानीकार, बेहतरीन सत्रों के साथ जयपुर में उपस्थित रहेंगे।
द अंडरग्राउंड रेलरोड सत्र, जिसका नाम कोलसन वाइटहेड के दिल को छू लेने वाले उपन्यास, टूर दे फोर्स, पर पड़ा। यह एक ऐसी युवा दासी के रोमांचक सफर की कहानी है, जो लड़ाई के पूर्व के साउथ में, अपनी आजादी के लिए कुछ भी करने को तैयार है। इस उपन्यास को 2016 में पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया। इसके लेखक पहली बार साउथ एशिया आ रहे हैं और वह उपन्यासकार कनिष्क थरूर से बात करेंगे। नाइजीरियाई लेखक और कवि बेन ओकरी के मैन बुकर-विजेता उपन्यास, द फेमिश्ड रोड, में एक युवती को सिर्फ ये षब्द बोलने के लिए गिरफ्तार कर लिया जाता है – कैदी कौन है? ये सवाल पूरे उपन्यास में गूंजता रहता है और इसका जवाब अप्रत्यक्ष रूप से कहानी के गहरे राज में छिपा होता है। उपन्यासकार राणादास गुप्ता से बात करते हुए, ओकरी द फ्रीडम आर्टिस्ट सत्र में, अपनी जिंदगी और काम के बारे में बात करेंगे।

फेस्टिवल में अनेकों सत्र, उपन्यास की षैली और कथा-वस्तु पर योजित किए गए हैं। एक यादगार और महान उपन्यास लिखे जाने की प्रक्रिया में द राइटर एट वर्क सत्र में, दुनिया के पांच मषहूर उपन्यासकार – अहदाफ सूफी, अल्वारो एनरिग, कोलसन वाइटहेड, हरिकुंजरू और यान मारटेल – चंद्रहास चैधरी से प्रेरणा की अपनी तलाष पर बात करेंगे।
दुनिया के पांच महान उपन्यासकार – विक्रम चंद्रा, सेबेस्टियन बेरी, एंड्रयु सीन ग्रीर, तानिया जेम्स और बेन ओकरी, वेयर डज फिक्षन कम फ्रॉम? सत्र में, उपन्यास लिखने की कला के बारे में अपना नजरिये से अवगत कराएंगे। ह्यकथा लिखने की प्रक्रियाह्ण के सवाल पर वो चर्चा करेंगे और ह्यआप अपने किरदारों और कथावस्तु को विश्वसनीय कैसे बनायें और ह्यपाठक उससे कैसे जुड़ाव महसूस करे जैसे मसलों पर यहां गहन चर्चा होगी।
द न्यू यॉर्क नॉवेल सत्र में, न्यू यॉर्क पर, विस्थापितों के नगर के रूप में चर्चा होगी, जहां भिन्न-भिन्न जगहों से आए प्रवासियों का इतिहास है, जिन्होंने लेखन की नियति बदल डाली। इन प्रवासियों में – कैलिफोर्निया से जिम्बाब्वे, नॉर्थ लंदन से कष्मीर और इलिनोय से बांग्लादेष तक के लोग षामिल हैं। इस सत्र में, नोवायलेट बुलावायो, तानिया जेम्स और तन्वी नंदिनी इस्लाम उपन्यासकार हरिकुंजरू के साथ चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY