todays-inauguration-of-keshar-kunj-building-headquarter-in-kolkata-concluded-agm-of-vip-foundation

कोलकाता। देशभर के ब्राह्मणों के वैश्विक संगठन विप्र फाउण्डेशन की एजीएम शनिवार को मुख्यालय कोलकाता के होटल पार्क प्लाजा में आयोजित की गयी। एजीएम में विप्र शिक्षा निधि की रिपोर्ट, कैरियर काऊंसलिंग प्रोग्राम के अंतर्गत सारथी की रिपोर्ट, विप्र बिजनेस समिट ‘सर्व उत्कर्ष’ की रिपोर्ट विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं इण्डस्ट्रीज (वीसीसीआई) की रिपोर्ट पेश की गयी जिसे साधारण सभा ने पारित किया। वहीं गौ संवद्र्धन के लिए भी रिपोर्ट पेश की गयी जिसे सदन ने पारित किया। विफा की साधारण सभा में देशभर से सौ से अधिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।

todays-inauguration-of-keshar-kunj-building-headquarter-in-kolkata-concluded-agm-of-vip-foundationविप्र फाउण्डेशन के अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक सुशील ओझा ने बताया कि विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल सोती ने संस्था की जरूरतों एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक स्तुत्य संकल्प लिया। उन्होंने कोलकाता के भवानीपुर में अपनी एक जमीन पर निर्मित तीन माले का भवन, फर्नीचर सहित व सम्पूर्ण नवीन सौंदर्यीकरण के साथ समाज को प्रदान करने का निर्णय लिया। इस कार्य बाबत पूर्व में प्रदत्त 51 लाख की राशि की बजाय उन्होंने लगभग 2.50 करोड़ के मूल्य का भवन समाज को समर्पित किया है। विफा द्वारा 19/ ए, राय स्ट्रीट, कोलकाता स्थित इस मुख्यालय भवन का नामकरण सोतीजी की दिवंगत माताजी श्रद्धेय केशर देवी सोती के नाम से करने का निश्चय किया गया है। केशर कुंज नाम से इस भवन को जाना जायेगा। रविवार, 13 अगस्त को गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संत गौऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्दजी महाराज इस नवीन मुख्यालय भवन में दीप प्रज्ज्वलित करेंगे।

LEAVE A REPLY