Medical Minister-Saraf-Medicine-Dudi-Banswara-90 Newborn Shishu-Death-Rameshwar Dudi

बीकानेर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र नोखा की ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत सघन दौरा किया। डूडी के साथ स्थानीय प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी रहे, जिन्हें मौके पर ही जनता की समस्याओं के समाधान के लिए नेता प्रतिपक्ष ने निर्देश दिए। नेता प्रतिपक्ष आगामी 11 फ रवरी तक नोखा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत दौरे पर रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष डूडी को ग्रामीणों ने पानी की समस्या से अवगत कराया। इस पर डूडी ने अधिकारियों को नोखा गांव, भामटसर, जांगलू आदि गांवों में ट्यूबवैल लगाने के निर्देश दिये। वहीं कई ढाणी में सामुदायिक भवन के कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा। नेता प्रतिपक्ष को ग्रामीणों ने दौरे के दौरान मनरेगा की धीमी गति, चिकित्सा सुविधाओं में खामियों, खाद बीज मिलने में आ रही दिक्कतों, टूटी सड़कों, बिजली की अव्यवस्थाओं और बिजली के बिलों में भारी विसंगतियों से भी अवगत कराया। नेता प्रतिपक्ष ने ग्रामीणों की बैठक लेकर उनके अभाव-अभियोग सुने और अनेक समस्याओं का मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर निराकरण कराया।
दौरे में उपखण्ड अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा, तहसीलदार धनाराम गोदारा, विकास अधिकारी नोखा ऋतुराज महला, विकास अधिकारी पांचू लादूराम बिश्नोई सहित नोखा के पुलिस उप अधीक्षक बनवारीलाल मीणा आदि अधिकारी दिन भर साथ रहे। इस दौरे में डूडी के साथ बीकानेर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, पांचू पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मुन्नीदेवी गोरछिया, बीकानेर लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जगदीश खीचड़, उरमूल डेयरी के चेयरमैन रेवन्तराम सिहाग, आदि प्रमुख कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष गुरूवार को नोखा विधानसभा क्षेत्र के चरकड़ा, दावा, सीलवा, बन्धड़ा, केड़ली, टांट, स्वरूपसर, काहिरा, चिताणा, मांडेलिया, बासी आदि गांवों का दौरा करेंगे।

LEAVE A REPLY