भीलवाड़ा। नवगठित शाहपुरा जिले के फुलियाकलां उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गयी। मौत की सूचना से नट समाज सहित कस्बे में शोक की लहर छा गयी है। फुलियाकलां पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बालिकाओं के शवों को बाहर निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया है।
फुलियाकलां पुलिस के अनुसार धनोप तिराहे के पास फूलियाकलां निवासी अनिता पुत्री रामप्रसाद नट (6) एवं कोमल पुत्री रतनलाल नट (14) बकरियां चराकर अपने घर लौट रही थीं। रास्ते मे धनोप तिराहे के समीप चरागाह मे बने बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में एक बालिका का पैर फिसल गया। जिसे दुसरी बालिका ने हाथ पकडकर बचाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों बालिकाएं पानी मे डूब गई। दोनों बालिकाओं के डूबने की सूचना समीप ही स्थित पुलिस थाने पर ग्रामीणों ने दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर पंहुच दोनों शवों को बाहर निकाल कर पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY