बीजिंग। चीन के इंटरनेट वॉचडॉग्स ने अप्रैल से जून तक कुल 3,918 वेबसाइटें बंद कर दी हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी) ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली सामग्री प्रकाशित करने वाली, हिंसा और अशिष्टता फैलाने वाली सभी वेबसाइटों को बंद कर दिया गया है। सीएसी ने कहा कि इसी अवधि में अवैध वेबसाइटों से जुड़े 316 मामले न्यायालयों को सौंप दिए गए हैं।

बयान के मुताबिक, वर्ष की दूसरी तिमाही में 810,000 से अधिक अवैध साइबर खातों को भी बंद कर दिया गया था। बयान के अनुसार, साइबर वॉचडॉग ने कानून तोडऩे के चलते 443 वेबसाइट मालिकों को स मन किया था, जबकि 172 लोगों को साइबर कानून प्रवर्तन के हिस्से के रूप में चेतावनी दी गई थी, जो महीनों तक चर्चा में रही थी।

LEAVE A REPLY