ashleel veediyo

जयपुर। हाई प्रोफाईल सेक्स एवं ब्लेकमेलिंग के मामले में अब एसओजी ने फरार महिला आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। कोर्ट ने दो मामलों में फरार 3 महिलाओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये है। दोनों मामलों में कोर्ट ने अगली तारीख 4 दिसम्बर दी है।

एसओजी में दर्ज हुए मुकदमें नम्बर 12/2016 में फरार उर्मिला पुत्री मनोहर हरीजन निवासी गांव खटीला, उधमसिंह नगर-उत्तराखण्ड एवं सुमन उफ मोनिका पत्नी सत्यनारायण शर्मा निवासी उनियारा गार्डन, मोती डूंगरी, जयपुर के खिलाफ सीएमएम कोर्ट में जज अजय गोदारा ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए है। इसी मामले में फरार पूजा उर्फ पूनम महतोलिया पुत्री सुरेश चन्द्र खटीक निवासी उधमसिंह नगर-उत्तराखण्ड हाल झोटवाडा के खिलाफ कोर्ट ने 24 जनवरी को गिरफ्तारी वारंट जारी किये थ्ो। इंटीरियर डिजायनिंग की फैक्ट्री चलाने वाले बस्ती राम जाट से 30 लाख रुपए मांगने, 20 में सौदा होने एवं 11 लाख रुपए की अवैध वसूली करने के इस मामले में एसओजी अब तक सिपाही हरिकिशन चौहान, वकील अखिलेश मिश्रा, पुष्पेन्द्र शर्मा, कैलाश वर्मा व विमल धोबी को गिरफ्तार कर चालान पेश कर चुकी है।

इसके अलावा सचिवालय से बडे बाबू के पद से रिटायर हुए बंशीलाल वर्मा से 10 लाख रुपए मांग कर 6 लाख की वसूली करने को लेकर दर्ज हुए मुकदमा नम्बर 5/2017 में एसओजी ने पिंकी उर्फ शशि पुत्री रामभरोसी जाटव निवासी रुपवास-भरतपुर के कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लिये है। इस मामले में कोर्ट 30अगस्त को फरार वकील संदीप गुप्ता निवासी महेश नगर एवं कैलाश चन्द्र शर्मा निवासी कुम्हेर-भरतपुर के गिरफ्तारी वारंट जारी किये थ्ो। अब तक एसओजी इस प्रकरण में अखिलेश मिश्रा, कैलाश वर्मा व विमल धोबी को गिरफ्तार कर 17 मार्च को चालान पेश कर चुकी है। दोनों ही मामलों की जांच पुलिस निरीक्षक मनोज गुप्ता कर रहा है।

LEAVE A REPLY