post-mortem-of-people-alive-to-make-money-sog-seeks-help

जयपुर। सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर टिप्पणी और गलत संदेश भेजने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रभावित पक्ष अब कानूनी कार्रवाई भी करने लगा है। ऐसे ही एक मामले में व्हाट्सअप पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज करने का मामला सामने आया है। परिवादी ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर लालकोठी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार एमडी रोड पर जीवा चौधरी की गली निवासी वसीम कुरैशी ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। वसीम का आरोप है कि उनके व्हाट्सअप पर एक मोबाइल नंबर से उनके धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज आया था। जब पीड़ित ने आरोपी को फोन कर इस तरह के मैसेज नहीं भेजने को कहा तो आरोपी ने अपना नाम योगेश हरसोली बताते हुए धमकी दी। आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन दूदू के पास आई है। पुलिस लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY