Dharmendra Pradhan will inaugurate road show for second phase of Indian strategic petroleum storage

नई दिल्ली। रविवार को केन्द्रीय कैबिनेट के विस्तार को लेकर हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान धर्मेन्द्र प्रधान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमन और मुख्तार अब्बास नकवी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। जबकि 9 नए मंत्रियों को भी कैबिनेट में शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान धर्मेन्द्र प्रधान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की फटकार का सामना करना पड़ा। जिसे देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। यह फटकार धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा एक गलत शब्द के उच्चारण को लेकर हुई। दरअसल जिस दौरान धर्मेन्द्र प्रधान शपथ ले रहे थे। उस समय वे एक शब्द का गलत उच्चारण कर बैठे। इस पर राष्ट्रपति कोविंद ने शब्द उच्चारण में हुई त्रुटि को पकड़ लिया और उसे तत्काल टोकते हुए दुरुस्त कराया। जिसे देखकर हर कोई एकाएक हतप्रभ रहा गया। इससे पहले भी रामनाथ कोविंद राज्यपाल पद पर रहते शपथ ग्रहण समारोह के बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रताप को इस तरह टोक चुके हैं।

-सामने आई प्रतिक्रिया
इधर जिसने भी यह देखा उसके साथ सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे डाली। एक यूजर ने लिखा कि रामनाथ कोविंद ने शपथ ग्रहण समारोह में गलत उच्चारण करने वाले नेताओं को टोकने की अपनी आदत को जारी रखा है। जबकि एक यूजर मनोज कुमार साहू ने प्रधान की गलती पर तीखा तंज कसा और लिखा कि जो अपनी मातृ भाषा की चंद पंक्ति नहीं पढ़ सकते, वे मोदी सरकार में है।

LEAVE A REPLY