BJP leader Subramaniam Swamy's claim, will be formed till next Diwali Ram temple
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अगले साल दिवाली से पहले भगवान श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। अयोध्या में रामलला दरबार की स्थापना हो जाएगी। भक्त भगवान राम की प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे। मंदिर निर्माण में जो बाधाएं आ रही थी, वे सब दूर कर दी गई है। स्वामी ने कहा राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द काम शुरु हो जाएगा। वे पटना में विराट हिन्दू संगम कार्यक्रम में बोल रहे थे। स्वामी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए लोगों में हिन्दुत्व की आइडियोलॉजी को जगाना होगा। तभी चुनाव जीता जा सकता है। स्वामी न९ कहा कि बिहार के सीतामढी में जानकी मंदिर बनेगा।
सीतामढी माता सीता का जन्मस्थान है। यहां जगत जननी यूनिवर्सिटी भी बनाई जाएगी। गौरतलब है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस और राम मंदिर का मसला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। हाईकोर्ट ने तीन पक्षों में विवादित स्थल बराबर बांट दिया था। हालांकि तीन पक्ष ही इससे सहमत नहीं है और वे सुप्रीम कोर्ट में चले गए। 6 दिसम्बर, 92 को अयोध्या में कार सेवकों ने विवादित बाबरी ढांचा को गिरा दिया था। तब देश भर में साम्प्रदायिक दंगे हुए और तभी से यह मुद्दा देश के लिए काफी अहम बना हुआ है।

LEAVE A REPLY