पेरिस। ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार जूनियर ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ पांच साल का करार किया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना से अलग हुए नेमार ने रिकॉर्ड 22.2 करोड़ यूरो (26.3 करोड़ डॉलर) में जर्मेन क्लब के साथ करार किया। एक बयान में जर्मेन ने कहा, नेमार के क्लब में शामिल होने की जानकारी साझा कर हम काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। गुरुवार को ब्राजीलियाई स्ट्राइकर ने क्लब के साथ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 5 साल के करार के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।

जर्मन क्लब ने कहा कि नेमार अब फ्रांसीसी क्लब के लिए 20 जून, 2022 तक पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे। फ्रांस के क्लब ने नेमार को विश्व के तीन सबसे बेहतरीन फुटबाल खिलाडिय़ों में शुमार किया है, जो पिछले पांच साल के सर्वोच्च स्तर पर फुटबाल के खेल में अपना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। जर्मेन क्लब के अध्यक्ष नासेर अल-खेलेफी ने कहा, हम बेहद ही खुश और उत्साह के साथ नेमार जूनियर का जर्मेन क्लब में स्वागत करते हैं। उनके क्लब में शामिल होने से हमें यकीन हो गया है कि हम अपने सपनों को हासिल करने के और भी करीब पहुंच जाएंगे और वह भी अपने प्रशंसकों के समर्थन के साथ।

LEAVE A REPLY