नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाले मामले में राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बचाव करते हुए कहा कि ईडी-सीबीआई इस देश में फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बन गई हैं। अब ईडी के डायरेक्टर ईडी के डायरेक्टर नहीं रह गए हैं, बल्कि फिल्म डायरेक्टर बन गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से स्क्रिप्ट आती है फिल्म प्रोड्यूस की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया ने कुछ गलत किया है तो उन्हें जेल में डाल दीजिए। लेकिन उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं होने के कारण झूठे सबूत प्लांट किए जा रहे हैं। दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राजेंद्र गौतम और गोपाल इटालिया को चुनाव में स्टार प्रचारक बनाए जाने पर सवाल उठाए। इस पर केजरीवाल ने कहा कि तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को भाजपा में शामिल कराना चाहिए और उसको अध्यक्ष बनाना चाहिए। कम से कम उसे स्टार प्रचारक ही घोषित कर दें। आप के नेता राजेंद्र गौतम और गोपाल इटालिया पर हिंदू देवी-देवताओं पर कमेंट किया था।  अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल दिल्ली की जनता को परेशान करते हैं। उन्होंने दिल्ली में योग पर रोक लगाई। उन्होंने एक कहावत है, मारने वाले से बचाने वाला ज्यादा अच्छा होता है। इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ गौतम की कहानी सुनाई। केजरीवाल ने कहा हमने सिद्धार्थ गौतम की कहानी सुनी है, हंस को बचाने वाली। आज दिल्ली में भी वही हालत है। एलजी और भाजपा वाले रोज दिल्ली वालों को तीर मार रहे हैं और हम उन्हें बचा रहे हैं। सबसे दुःख तब हुआ, जब उन्होंने योग की क्लास बंद कर दी। 17 हजार लोगों को योग क्लास जाने से रोक दिया। केजरीवाल ने कहा जिन्होंने योग क्लासेज पर रोक लगाई है उन्हें पाप लगेगा। दिल्ली में योग क्लास बंद नहीं होंगे। इसके लिए वे कहीं से भी पैसे लेकर आएंगे। एलजी ने दिल्ली के 17 हजार लोगों को योग करने से रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि योग टीचर को सैलरी नहीं दी जाएगी।
भाजपा वाले हमेशा मुझे गाली देते रहते हैं, मुझे खालिस्तानी बताते हैं। मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे जेल में बंद कर दो, लेकिन भाजपा वाले बताएं कि 15 साल में आपने क्या काम किए। 15 सालों में 5 काम बताएं। भाजपा को अपनी नफरत वाली राजनीति बंद करनी होगी। उन्होंने एक वॉट्सऐप नंबर (7277972779) जारी किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग वॉट्सऐप पर मैसेज करके अपनी राय दे सकते हैं। केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले भाजपा प्रवक्ता ने केजरीवाल को फर्जीवाल और ढोंगी बताया। उन्होंने कहा कि ढोंगी चुनावी हिंदू अरविंद केजरीवाल ने कहां कि मैं अपने मंत्री बर्खास्त करता हूं, लेकिन गिर्गिटान अरविंद केजरीवाल रंग बदलते समय नहीं बदलता है। केजरीवाल रंग बदलने वाले नेता हैं। आपसे ये भी पूछा जाएगा कि मनीष सिसोदिया ने कहा था कि भव्य राम मंदिर की कोई जरूरत ही नहीं और वहां एक विश्वविद्यालय बनना चाहिए। जब चुनाव आते हैं तो आपको हनुमान चालीसा का पाठ भी याद आ जाता है। भाटिया ने कहा इतना ढोंगे मत करो की जहर बाहर आपके चेहरे पर दिखे।

LEAVE A REPLY