जयपुर। राजस्थान के बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की एनकाउंटर में मौत के बाद उसके परिजन सीबीआई जांच कराने सहित पकड़े गए लोगों को रिहा करने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार को लेकर लगातार समय गुजरने के साथ ही पुलिस भी पसोपेश में ही पड़ती नजर आ रही है।

आनंदपाल की बड़ी बेटी चरणजीत चीनू ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि एनकाउंटर मामले में अगर सरकार सही है तो वह सीबीआई जांच क्यों नहीं करा रही है। अगर एनकाउंटर फर्जी है तो तब तक हम पिता के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक सरकार सीबीआई जांच कराने व निर्दोष लोगों को रिहा नहीं कर देती। सरकार ने जो जमीनें ली है उसके संबंध में कोर्ट की शरण ली जाएगी।

-प्रताडि़त कर रही है पुलिस
आनंदपाल की छोटी बेटी योगिता सिंह ने आरोप लगाते कहा कि पुलिस उसके परिवार के लोगों को लगातार प्रताडि़त ही कर रही है। सप्ताहभर से अधिक का समय हो गया। परिवार के लोग भूखे हैं। घर में पानी और बर्फ लाने से भी रोका जा रहा है। घर पर जो लोग आना चाहते हैं, उन्हें रोका जा रहा है। आखिर मामले में सरकार पाक साफ है तो सीबीआई जांच से क्यों कतरा रही है। जब तक मेरे चाचा रुपेन्द्र पाल व मंजीत सिंह नहीं आते और सीबीआई जांच नहीं होती। तब तक हम पिता के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY