arvind

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक रैली को संबोधित करेंगे। रैली में केजरीवाल पीएम नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के पीछे की हकीकत वहां की अवाम को बताएंगे। बेनिया बाग में होने वाली रैली में लोगों को नोटबंदी के पीछे के वास्तविक कारणों से अवगत कराएंगे केजरीवाल, साथ ही इस फैसले से जनता को हो रही परेशानी और आर्थिक आपातकाल के बारे में भी खुलासा करेंगे। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल ने एक दिसंबर को मेरठ में नोटबंदी के खिलाफ एक रैली को संबोधित किया था। इसमें उन्होंने लोगों से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट देने की बात कही थी। केजरीवाल 18 दिसंबर को लखनऊ में भी इसी तरह की एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। 23 दिसम्बर को जयपुर में रैली रखी गई है। केजरीवाल ने नोटबंदी फैसले के बाद से ही केन्द्र सरकार के इस कदम का कडा विरोध किया है। केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ 2014 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे।

LEAVE A REPLY