नई दिल्ली। मोबाइल फोन की किश्त चुकाने के लिए 1590 रुपए का भुगतान अपने मोबाइल फोन की किश्त चुकाने के लिए किया था। यह भुगातन सेंट्रल बैंक के रुपे कार्ड के जरिए किया। पता नहीं था कि यह रुपे कार्ड ही परिवार की बंद पड़ी तकदीर को खोलेगा। यह कहना है महाराष्ट्र के लातूर शहर निवासी श्रद्धा मोहन शेट्टी का। जिन्होंने शुक्रवार को डिजिधन योजना के तहत प्रथम विजेता के तौश्र पर एक करोड़ रुपए का पुरस्कार जीता। नागपुर में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी ने डिजिधन योजना के तहत लक्की ड्रा निकाले। इसमें लातूर के एक छोटे से किराना व्यापारी की बेटी व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की छात्रा श्रद्धा के नाम पहली लॉटरी निकली। जिसे डिजिटल पेमेंट के चलते एक करोड़ रुपए का ईनाम जीता। इसी तरह पेशे से शिक्षक गुजरात निवासी हार्दिक कुमार चिमनभाई प्रजापति 1100 रुपए का डिजिटल ट्रांजेक्शन कर दूसरे विजेता बन 50 लाख रुपए का पुरस्कार जीता। कपड़े की दुकान पर काम करने वाले देहरादून निवासी भरत सिंह ने तीसरा जीता। तमिलनाडु के ज्वैलर्स फर्म ने भी 50 लाख रुपए का पुरस्कार जीता। जहां फर्म के एमडी जीआर राधाकृष्णन ने यह राशि गंगा की सफाई में दान कर दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप राशि बांटी।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY