नई दिल्ली। उत्तर कोरिया ने संस्थापक किम इल सुंग की 105वीं जयंती पर आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन कर अपने दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया। राजधानी प्योंगयांग में हुए भव्य समारोह के दौरान उत्तर कोरिया ने अंतर महाद्वीपीय मिसाइल (आईसीबीएम) का प्रदर्शन किया। कोरियाई सेना ने दावा किया कि इस मिसाइल की जद में अमेरिका तक आ गया है। इस मौके पर काला सूट पहने तानाशाह किम जोंग उन पूरी तरह तनाव मुक्त नजर आए और उन्होंने भव्य परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में कवरेज को लेकर विश्वभर से पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। इस दौरान अमेरिकी हमले की स्थिति में परमाणु हमले की धमकी दी गई। परेड के दौरान केएन-जीरो एट मिसाइलों का प्रदर्शन किया गया। समारोह के दौरान उत्तर कोरिया के दूसरे सबसे शक्तिशाली अधिकारी माने जाने वाले चोई रेयोंग ने कहा कि अमेरिका की कोई भी धमकी उन्हें नहीं डरा सकती। हम मुकाबले के लिए तैयार है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर युद्ध की स्थितियां पैदा करने का आरोप लगाया। चोई ने स्पष्ट कहा कि उत्तर कोरिया हर हमले का मुंह तोड़ जवाब देगा, परमाणु हमला करने से नहीं हिचकेगा। इधर अमेरिका ने छठें परमाणु परीक्षण की आशंका के चलते कोरियाई प्रायद्वीप में विमान वाहनक युद्धपोत यूएसएस कार्लविंसन के नेतृत्व में हमलावार बेड़ा तैनात कर दिया। वहीं चीन भी टकराव की स्थिति को टालने में जुटा है। हालात पर काबू पाने के लिए चीन ने रूस से मदद मांगी है।

-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY