Without license

नयी दिल्ली : उत्तरी दिल्ली में आज 20 से अधिक स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया क्योंकि पाया कि वे बिना वैध व्यापार लाइसेंस के चलाए जा रहे थे।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम :एनडीएमसी: ने बताया कि उसके जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशांत विहार, गुरू हरिकिशन नगर और रोहिणी के विभिन्न सेक्टरों और अन्य स्थानों पर एक सर्वेक्षण कराया गया था।

एनडीएमसी ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘23 स्पा सेंटरों को आज स्थानीय पुलिस की मदद से सील कर दिया गया। ये सेंटर एनडीएमसी से बिना किसी वैध लाइसेंस के चल रहे थे।’’

LEAVE A REPLY