rajasthan Housing Board

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ने अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मानसरोवर में मॉर्डन स्कूल के पास लगभग 110 करोड़ रुपये के बाजार भाव वाली 15 हजार वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि यह जमीन आवासन मंडल द्वारा 1982 में अवाप्त की गई थी। यह भूमि शिप्रापथ और द्रव्यवति नदी के बीच का बफर जोन था, जिसका उपयोग मुख्यतः सांस्थानिक कार्य के लिए होना था, लेकिन कुछ हिस्सा आवासीय के लिए भी आरक्षित थ। उन्होंने बताया कि इस भूमि में से मॉर्डन स्कूल और मुस्लिम समाज को विश्वविद्यालय के लिए भूमि आवंटन किया गया था। कालान्तर में इस जमीन पर लोगों ने यहां स्थाई और अस्थाई निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था।

आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि जैसे ही उन्हें आवासन मंडल की इस जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी मिली । इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्होंने राजस्थान आवासन मंडल के मुख्य अभियंता श्री के.सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियता श्री नत्थूराम और स्थानीय उप आवासन आयुक्त श्री सीताराम बारी को आज ही अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए।
अरोड़ा ने बताया कि आवासन मंडल के अधिकारियों के साथ स्थानीय क्षिप्रा पथ पुलिस थाना और महिला थाना के दस्ते के साथ गुरूवार को यह कार्यवाही की गई। यहां करीब दो दर्जन स्थाई और अस्थाई आवास बने हुए थे, जिन्हें हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि इस जमीन का बेहतर उपयोग आमजन के लिए किया सके, इसके लिए शीघ्र ही कार्ययोजना बनाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पहली बार आवासन मंडल के द्वारा कार्यवाही कर इतनी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई है।
आयुक्त अरोड़ा ने इस कार्य में पुलिस द्वारा तत्परता से सहयोग करने के लिए पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण श्री योगेश दाधीच और उनकी टीम की सराहना की। मौके पर आवासन मंडल के दो दर्जन से अधिक अधिकारी और पुलिस टीम के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY