नागपुर। बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती पर नागपुर में अंबेडकर से जुड़े पवित्र स्थल दीक्षाभूमि पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की तुलना शिव से करते हुए कहा कि बाबा साहब ने जहर पीकर अमृत की वर्षा की। पीएम मोदी ने डिजिधन मेले में नए भीम ऐप को लॉच करते हुए आधार पे सेवा शुरू की। उन्होंने कहा कि ज्यादा कैश जीवन में महत्व रखता है तो कम कैश से भी कारोबार चलाया जा सकता है। अभावों के बीच प्रभावी जीवन जिया जा सकता है। जो लोग पैसा कमाना चाहते हैं वे भीम ऐप को प्रमोट करें। भीम ऐप अगर कोई दूसरे को सिखाता है तो उसे 10 रुपए मिलेंगे, अगर दुकानदार अपना लेन-देन भीम ऐप से करता है तो उसे 25 रुपए मिलेंगे। यह स्कीम 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी। देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो कैश का कम इस्तेमाल करना ही होगा। डिजिधन कालेधन और भ्रष्टाचार को खत्म करने का एक अभियान है। एक युग में अंगूठा अनपढ़ होने का सूचक था, जबकि अब दौर बदल गया है, अब सारी शक्ति अंगूठे में ही सिमट गई है। आपका फोन ही आपका बैंक बन जाएगा। भीम ऐप अब अर्थव्यवस्था का महारथी साबित होगा। अंबेडकर की 126वीं जयंती पर कहा कि भले देश के लिए मरने का मौका नहीं मिले, लेकिन जीने का मौका मिलेगा। ऐसे में 2022 तक कुछ कर गुजरने का संकल्प लें। 2022 तक हर गरीब व्यक्ति के पास मकान हो यह हमारा लक्ष्य है। हम डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं। भीम ऐप लोगों की तस्वीर बदलने की ताकत देगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में केन्द्रीय मंत्री उपस्थित थे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY