Dr. Bhimrao Ambedkar, Jayanti Festival, Birla Auditorium.
Dr. Bhimrao Ambedkar, Jayanti Festival, Birla Auditorium.

जयपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जंयती के उपलक्ष्य में आगामी 14 अप्रेल को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी के संबंध में जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्टर के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य स्तरीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर जंयती समारोह बिरला ऑडोटोरियम में समारोह पूर्ण आयोजित किया जायेगा। जिला कलक्टर ने पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, विद्युत वितरण निगम, चिकित्सा विभाग, नगर निगम, नागरिक सुरक्षा सहित अन्य विभागों को उनके विभाग से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

डॉ. अम्बेडकर की 127 वीं जंयती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सिलसिले में राजकीय भवनों पर रोशनी की व्यवस्था जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम जयपुर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा की जायेगी। अम्बेडकर पीठ के भवन की पूर्ण साज सज्जा सचिव अम्बेडकर पीठ, मूण्डला द्वारा कराई जायेगी। अम्बेडकर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्था निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा की जायेगी। इसके अलावा अम्बेडकर जंयती से संबंधित कार्यक्रमों के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए संबंधित विभागाेंं को निर्देश दिये गये है।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को अम्बेडकर जयंती समारोह की तैयारी के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये है। बैठक में पुलिस, पथ परिवहन निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जन स्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम, नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम-द्वितीय मुख्य अग्नि शमन, नागरिक सुरक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY