नांदेड़। महाराष्ट्र के एक निर्दलीय विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऐसा विवादित बयान दे डाला। जिसे सुनकर हर कोई सकते में आ गया। दरअसर अचलपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश बाबाराम कडु ने महाराष्ट्र में किसान आत्महत्या के मुद्दे को लेकर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद व अभिनेत्री हेमामालिनी तो रोज खूब शराब पीती है, लेकिन उन्होंने तो आत्महत्या नहीं की। सांसद ने कहा कि लोग कहते हैं कि किसान शराब पीने के कारण आत्महत्या करते हैं, जबकि 75 फीसदी विधायक शराब पीते हैं तो पत्रकार भी जमकर शराब का सेवन करते हैं। इस तरह की सभी घटनाओं का संबंध शराब के साथ नहीं होता। काडू यहीं पर नहीं ठहरे केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बेटी की शादी में 4 करोड़ रुपए खर्च किए तो क्या उनके आत्महत्या करने का इंतजार करना चाहिए। कडु के इस बयान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। भाजपा की ओर से कहा गया कि कडु का यह बयान न केवल हेमामालिनी वरन महिलाओं को बदनाम करने वाला है। वे जानी मानी हस्ती हैं। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। किसान केवल फसल के कारण ही आत्महत्या नहीं कर रहे वरन इसके पीछे ओर भी कारण है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY