नई दिल्ली। दिल्ली के जिस सीरियल किलर को पुलिस नहीं ढूंढ पाई। उस सीरियल किलर को स्निफर डॉग्स ने पकड़ लिया और सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पकड़ में आए सीरियल किलर ने 6 ऐसी जघन्य वारदातें को अंजाम दिया। जिसे सुनकर रुह कांप उठती है।

पुलिस ने बताया कि 12 अगस्त को उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में चाय की थड़ी चलाने वाले एक शख्स ने उसके 6 वर्षीय बेटे के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जो 11 अगस्त की शाम से ही लापता हो गया था। पुलिस ने मामले को अपहरण का मानकर जांच शुरू कर दी। पुलिस सुबह जिसे बालक को ढूंढ रही थी, शाम को उसका शव एक नर्सरी के पास से बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन कातिल का पता नहीं चल पाया। वहीं पुलिस ने अलग-अलग टीमों को भेजकर पड़ताल की। फिर भी नतीजा नहीं निकल पाया।

-स्निफर डॉग्स ने दिखाई राह
मामले की गुत्थी सुलझी नहीं देख पुलिस ने स्निफर डॉग विनेश की सहायता ली। स्निफर डॉग पुलिस को एक निर्माणधीन बिल्डिंग में ले गया। जहां पता चला कि बरेली निवासी मजदूर रामनिवास (40) गायब है। इस पर पुलिस उसे तलाशती हुई बरेली जा पहुंची। जहां पुलिीस को पता चला कि वह मंडोली स्थित श्मशान घाट के पास है। जहां पुलिस ने धरदबोचा।

-पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
जब पुलिस ने रामनिवास को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। रामनिवास ने पुलिस को बताया कि वह बच्चों के साथ कुकर्म कर उनकी हत्या कर देता था। उसने अब तक इस तरह 6 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। यह बात सुनकर पुलिस खुद सकते में आ गई और अब तक मिले बच्चों के शवों के मामले में बंद पड़ी जांच को फिर से शुरू कर दिया।

LEAVE A REPLY