जयपुर। विद्युत निगम में गैर तकनीकी अधिकारी एवं मंत्रालयिक संवर्ग के कुल 3220 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसके लिए आॅनलाइन प्रतियोगी परीक्षा विभिन्न पारियों में 4 से 8 जुलाई तक एवं 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को उनके विकल्प अथवा स्थान की उपलब्धता के अनुसार परीक्षा केंद्रों का आवंटन कर कॉल लेटर के लिए लिंक भेज दिए गए हैं। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 4 जुलाई को कनिष्ठ विधि अधिकारी हेतु प्रथम पारी एवं लेखा अधिकारी हेतु द्वितीय पारी में तथा 5 जुलाई को सहायक कार्मिक अधिकारी हेतु प्रथम पारी एवं स्टेनोग्राफर हेतु द्वितीय पारी में आॅनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

छह जुलाई को दो पारियों एवं 7 जुलाई को तीन पारियों में कनिष्ठ सहायक, वाणिज्यिक सहायक, 8 जुलाई को द्वितीय पारी में कार्मिक अधिकारी हेतु तथा 21 जुलाई को दोनों पारियों में कनिष्ठ लेखाकार हेतु आॅनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर संदेश एवं ईमेल द्वारा सूचित किया जा रहा है।

संयुक्त निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन राविउनि आलोक शर्मा ने बताया कि कुल एक लाख 98 हजार 21 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से लेखा अधिकारी के 42 पदों के लिए 4494, कार्मिक अधिकारी के 27 पदों के लिए 1106, सहायक कार्मिक अधिकारी के 67 पदों के लिए 3048, कनिष्ठ विधि अधिकारी के 48 पदों के लिए 8574, कनिष्ठ लेखाकार के 812 पदों के लिए 54628, स्टेनोग्राफर के 114 पदों के लिए 5874 तथा कनिष्ठ सहायक वाणिज्यिक सहायक के 2110 पदों के लिए एक लाख 20 हजार 297 आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षाओं के दौरान अनुचित संसाधनों, नकल आदि की रोकथाम हेतु विद्युत निगम ने कडेÞ कदम उठाए हैं। अब अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर व अंगूठा निशानी के अतिरिक्त प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा से पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के समय फोटो एवं बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY