जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एसओजी फील्ड यूनिट रतनगढ़ (चूरू), पनियाला (जयपुर ग्रामीण) एवं एंटी नारकोटिक्स यूनिट जयपुर के लिए 27 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। साथ ही इन चौकियों में टेलीफोन, फर्नीचर एवं मोटर-साइकिल सहित अन्य संसाधनों के लिए वित्तीय स्वीकृति भी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार इन तीनों चौकियों के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तीन पद, पुलिस निरीक्षक के तीन पद, उप पुलिस निरीक्षक के तीन पद, हैड कांस्टेबल के तीन पद, कांस्टेबल के 12 पद एवं कांस्टेबल (ड्राइवर) के तीन पद सृजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 के बजट में एसओजी की ये तीन यूनिट गठित करने की घोषणा की थी।
एसओजी की इन यूनिट्स में नवीन पदों का सृजन होने तथा संसाधन उपलब्ध होने से विभिन्न प्रकार के माफिया गिरोहों के विरूद्ध राज्य पुलिस के अभियान को और सुदृढ़ करने एवं मादक पदार्थाें तथा नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY