जयपुर. राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में आयोजित होने वाले इस समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 14 दिसंबर को सुबह 7 बजे से 15 दिसंबर को शाम 3 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किए गए हैं। इस दौरान रामनिवास बाग के अंदर संचालित होने वाला सामान्य ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। रामनिवास बाग के बाहरी रास्तों पर अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन चालू रहेगा। एसएमएस हॉस्पिटल में दिखाने के लिए मरीज और उनके परिजन आ-जा सकेंगे।
– रामनिवास बाग के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
त्रिमूर्ति सर्किल जेएलएन मार्ग की तरफ से आने वाले सामान्य ट्रैफिक को आरोग्य पथ तिराहा से सूचना केंद्र की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा। सूचना केंद्र तिराहा से आरोग्य पथ तिराहा की तरफ जाने वाले सामान्य ट्रैफिक को सूचना केन्द्र से सीधा टोंक रोड पर संचालित किया जाएगा। रामनिवास बाग गेट एमजीडी की तरफ से किसी भी प्रकार का सामान्य ट्रैफिक घोड़ा सर्किल रामनिवास बाग की तरफ नहीं जा सकेगा। न्यू गेट, एमआई रोड, सांगानेरी गेट से आकर रामनिवास बाग में जाने वाले सामान्य ट्रैफिक को रामनिवास बाग चौराहा से डायवर्ट कर एमआई रोड से संचालित किया जाएगा। एमडी रोड से म्यूजियम रोड होकर रामनिवास बाग के अंदर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। सांगानेरी गेट की तरफ से रवींद्र रंगमंच की ओर आने वाले सामान्य ट्रैफिक को नहीं आने दिया जाएगा। -अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन चालू रहेगा। एसएमएस हॉस्पिटल में दिखाने के लिए मरीज एवं उनके परिजन आ जा सकेंगे।
– रोडवेज एवं प्राइवेट बसों का संचालन सुबह 7 बजे से इस तरह रहेगा
आगरा रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज एवं प्राइवेट बसें सिंधी कैंप से वनस्थली मार्ग चौराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एमईएस तिराहा, अजमेर रोड से सोडाला चौराहा, 200 फीट चौराहा, बदरवास तिराहा, किसान धर्म कांटा, न्यू सांगानेर रोड, प्रधान वाटिका, बी-2 बाइपास, बी-2 बाइपास चौराहा, जवाहर सर्किल, नंदपुरी तिराहा, हनुमान तिराहा, जगतपुरा पुलिया के नीचे से सीबीआई फाटक, खो-नागोरियान रोड, गोनेर तिराहा से आगरा रोड आ-जा सकेंगी। दिल्ली रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज एवं प्राइवेट बसें दिल्ली रोड के लिए सिंधी कैंप, झोटवाड़ा रोड, सीकर रोड, रोड नंबर 14 से एक्सप्रेस हाई-वे, चंदवाजी से दिल्ली रोड पर आ-जा सकेंगी। अजमेर रोड पर संचालित होने वाली रोड‌वेज एवं प्राइवेट बसें सिंधी कैम्प से वनस्थली मार्ग चौराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एमईएस तिराहा, अजमेर रोड से सोडाला चौराहा, 200 फीट चौराहा से अजमेर रोड पर आ-जा सकेंगी। टोंक रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज एवं प्राइवेट बसें सिंधी कैंप से वनस्थली मार्ग चौराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एमईएस तिराहा, अजमेर रोड से सोडाला चौराहा, 200 फीट चौराहा, बदरवास तिराहा, किसान धर्म कांटा, न्यू सांगानेर रोड, प्रधान वाटिका, बी-2 बाइपास, बी-2 बाइपास चौराहा से टोंक रोड पर आ-जा सकेगी।
– शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आने वाले यहां कर सकते हैं वाहनों की पार्किंग
महाराजा कॉलेज ग्राउंड पार्किंग (रिजर्व), महारानी कॉलेज ग्राउंड पार्किंग (रिजर्व), गोखले हॉस्टल ग्राउंड पार्किंग (प्रशासनिक अधिकारी, टोंक रोड से प्रवेश), रामनिवास बाग के अंदर जेडीए की भूमिगत पार्किंग (आमजन के वाहन), रामनिवास बाग के अंदर फुटबॉल ग्राउंड में पार्किंग (आमजन के वाहन), रविंद्र मंच के सामने पार्किंग (आमजन के वाहन), उद्योग मैदान में पार्किंग (आमजन के वाहन/बस), इन्वेस्टमेंट ग्राउड (पोलो सर्किल) (आमजन के वाहन/बस), सेंट्रल पार्क गेट नंबर 3-4 के अंदर पार्किंग (आमजन के वाहन),चौड़ा रास्ता पार्किंग (रिजर्व)

LEAVE A REPLY