नागौर. नागौर शहर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। शहर में पावर हाउस के सामने गड्‌ढों में जमा बारिश के पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। बच्चे स्टेडियम के सामने साटियों की बस्ती के रहने वाले थे। सभी बच्चों की उम्र तीन से चार साल के बीच थी। बच्चे यहां खेलने चले आते थे। शनिवार को 3 साल का रामलाल, 3 साल की लिछमा, 4 साल का शिंभू और 3 साल की आरती खेलने के लिए आए थे। वे बारिश के पानी में आगे बढ़े तो वहां चार से पांच फीट के गहरे गड्‌ढे में डूब गए।
घटना की सूचना थाना कोतवाली में दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। गड्ढे से बच्चों को निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया। जिला एसपी राममूर्ति जोशी ने कहा कि प्रशासन से संपर्क किया गया है। परिजनों को राहत की कार्रवाई पर चर्चा चल रही है। चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल नागौर के मॉर्च्यूरी में भेजे गए। शव सौंप दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। रामलाल पुत्र पप्पूराम (3) निवासी कुचेरा, लिछमा पुत्री नाथूराम (3) निवासी लूणसरा, शिम्भूराम पुत्र बाबूलाल (4) निवासी लूणसरा व आरती पुत्री मोहनराम (3) निवासी लूणसरा की पानी में डूबने से मौत हुई है। बच्चे स्टेडियम के पास साटियों की बस्ती में रहते थे। यहां बच्चों के परिजन तंबू लगाकर रहते हैं। ये लोग घुमक्कड़ हैं और नमक बेचकर या छोटा-मोटा रोजगार कर जीवन बिताते हैं।

LEAVE A REPLY