– आज से शुरू होगी हेलिकॉप्टर जॉय-राइड
जयपुर. राजस्थान पर्यटन विकास निगम अब जयपुर की खूबसूरती आसमान से दिखाएगा। शुक्रवार से जयपुर में हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत होने जा रही है। जिसके तहत पर्यटक कूकस स्थित शिव विलास होटल से हेलिकॉप्टर सफर की शुरुआत करेंगे। पांच से सात मिनट तक के सफर में पर्यटकों को आमेर महल, नाहरगढ़, जयगढ़,जलमहल के साथ जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों और अरावली के जंगलों को दिखाया जाएगा। जिसके लिए पर्यटकों को 5000 से 7000 तक शुल्क देना होगा। राजस्थान पर्यटन विकास निगम चेयरमैन धर्मेंद्र राठोड ने कहा कि जयपुर के बाद उदयपुर में भी हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए विशेष सर्किल तैयार किया जा रहा है। जिसके तहत श्रद्धालु हेलिकॉप्टर से खाटूश्याम जी, सालासर हनुमान मंदिर और पुष्कर पहुंचकर दर्शन कर सकें। इसके बाद रणथंभौर और घना पक्षी विहार सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर भी हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की जाएगी। वहीं, चंबल में क्रूज़ टूरिज्म शुरू करने पर भी मंथन चल रहा है। धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि इससे पहले आरटीडीसी द्वारा जैसलमेर और अजमेर में भी हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की जा चुकी है। जहां पर्यटकों का अच्छा रिस्पांस हमें मिला है। ऐसे में अब जयपुर के बाद प्रदेश के दूसरे शहरों में भी जॉय राइड की शुरुआत की जाएगी। जिसमें उदयपुर, सवाईमाधोपुर, जोधपुर समेत प्रदेश के प्रमुख शहर शामिल हैं। राजस्थान दिवस पर 28, 29 और 30 मार्च को बड़े स्तर पर कार्यक्रम होंगे। जिसके देश दुनिया के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही प्रदेशभर में ब्लॉक स्तर पर 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकार शामिल होंगे। इससे न सिर्फ स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि कलाकारों को भी एक मंच मिलेगा।

LEAVE A REPLY