– अनेक जगहों पर भाजपा उम्मीदवार रामलाल शर्मा का किया स्वागत, जेसीबी से बरसाए फूल।
– जनप्रहरी एक्सप्रेस
चौमूं । आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को चौमूं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व गढ़ गणेश मंदिर परिसर में सभा का आयोजन किया गया, जहां विशाल जनसमूह उमड़ा। वहीं सभा के बाद उपखंड कार्यालय तक रैली निकाली गई। रैली के दौरान उमड़े जनसमूह को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सड़क के दोनों तरफ का यातायात पूर्ण रूप से रोक दिया गया। गढ़ गणेश मंदिर से शुरू हुई रैली में भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा को युवाओं ने खुली जीप से उतारकर कंधों पर बैठाकर उपखंड कार्यालय तक लेकर आए। रैली पर अनेक जगहों पर तोरण द्वार बनाकर जेसीबी से फूल बरसाए गए। थाना मोड़ चौराहे पर अनेक सामाजिक संगठन के लोगों ने साफा एवं माला पहनाकर व गुलदस्ते भेंटकर स्वागत सत्कार किया।
– बड़ी संख्या में महिलाएं भी आई
नामांकन रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। महिलाएं भी जोश के साथ रामलाल शर्मा के समर्थन में नारेबाजी करती दिखी। जनसमूह इतना उमड़ा कि गढ़ परिसर खचाखच भर गया। लोग गढ़ की दीवारों व छतों पर चढ़कर वक्ताओं के भाषण सुने।
– बीजेपी के रंग में रंगे युवक का रहा आकर्षण
नामांकन रैली व सभा में भाजपा नेता सतीश पूनिया, डॉ किरोड़ी लाल मीणा, सुमेधानंद महाराज के साथ रामलाल शर्मा के पोस्टर व होर्डिंग भी दिखे। सबका आकर्षण का केंद्र बीजेपी के रंग में रंगे एक युवक रहा। हर कोई उसके साथ सेल्फी लेते दिखा। नेताओं ने भी उसके गेटअप की सराहना की। कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का आयोजन हुआ, जिसमें वहां मौजूद सभी लोगों ने गायकों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। वन्देमातरम, भारत माता की जय, जय श्रीराम जय हनुमानजी के नारे लोगों में उत्साह भरते रहे।
– रैली एवं सभा में यह भी रहे मौजूद
 रैली एवं सभा के दौरान पव वरिष्ठ भाजपा नेताओं के गुजरात के कच्छ से पूर्व विधायक पंकज भाई मेहता, अलावा गोविन्दगढ़ प्रधान रामस्वरूप यादव, उप प्रधान कमला चौधरी, आमेर प्रधान बद्रीनारायण बागड़ा, पूर्व प्रधान सीताराम शर्मा, जालसू प्रधान बादाम देवी वर्मा, भाजपा युवा नेता अर्जुन यादव, मुकेश रोज, फयाज खान, जिला परिषद सदस्य बीना देवी, जीतू बुनकर, ममता दुसाद, भाजपा के चारों मण्डल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, श्रीराम शर्मा, बनवारी शर्मा, साधुराम गुर्जर, धौबलाई सरपंच रमेश शर्मा, भूतेड़ा सरपंच गोरीशंकर, घिनोई सरपंच एकता कंवर, अणतपुरा सरपंच बद्री प्रसाद यादव, तिगरिया सरपंच दिप्ती शर्मा, भाजपा नेता गुल्लाराम यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY