नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को चतुर बनिया बताने और कांग्रेस पर टिप्पणी को लेकर बवाल हो गया है। कांग्रेस ने इस संबंध में अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है। हालांकि शाह ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है। रायपुर में अमित शाह ने मीडिया से कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि जिसके लिए माफी मांगने पड़े। कार्यक्रम में महात्मा गांधी को बनिया किस संदर्भ में कहा, वहां मौजूद हर कोई जानता है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान बताया। अमित शाह को उनके बयान पर माफी मांगने को कहा है। गौरतलब है कि रायपुर में एक कार्यक्रम में अमित शाह ने आजादी से पहले कांग्रेस के गठन को लेकर कहा था कि अंग्रेजों ने कांग्रेस का गठन एक क्लब के तौर पर किया था। इस क्लब में अलग-अलग विचारधारा के लोग शामिल थे। इसे आजादी के आंदोलन से जोड़ दिया गया। कांग्रेस के पास सरकार चलाने का सिद्धांत नहीं था। आजादी के बाद कांग्रेस का आोचित्य समाप्त हो गया था। साथ ही बयान दिया कि महात्मा गांधी चतुर बनिया थे। इसलिए उन्होंने आजादी के बाद कांग्रेस को समाप्त करने की बात कही थी।

LEAVE A REPLY