jaipur,congress, relly, Empty, throne, public, coming, leadership, sachin pilot, pm modi relly
jaipur,congress, relly, Empty, throne, public, coming, leadership, sachin pilot, pm modi relly

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और जयपुर जिलाध्यक्ष-प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व मेें हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में सरकारी धन के दुरूपयोग, फिजुल खर्ची, तानाषाही, भ्रष्टाचार और सरकारी तंत्र के दुरूपयोग के विरोध में पीसीसी से राजभवन तक पैदल मार्च किया। जयपुर के सभी क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के झण्डे लेकर रैलिया बनाकर ढोल-नगाडो के साथ बसों, मोटर साईकिलों, जीपों और कारों में भरकर भाजपा सरकार विरोधी नारे लगाते हुये पीसीसी पहुंचना षुरू हो गये थे। पीसीसी पर हजारों की तादाद में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के बडे झण्डे लेकर सरकार के विरोध में नारे लगा रहा थे। पदयात्रा में बहुत बडी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जुटने के कारण पीसीसी से लेकर गवर्नमेंट प्रेस तक भीड़ के कारण रास्ते जाम हो गये। सभी नेता और कार्यकर्ता भीगते हुये भाजपा कार्यालय के सामने से सिविल लाईन्स फाटक पर पहुंचे। यहां पहुचंकर पदयात्रा सभा में तब्दील हो गई।

सभा को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि वसुंधरा सरकार अपने साढ़े चार वर्ष के भ्रष्टाचार और पापों पर पर्दा डालने के लिये प्रधानमंत्री मोदी की सरकारी धन की ताकत पर सभा कराकर पर्दा डालना चाहती है लेकिन राजस्थान की जनता भलीभांति जानती है। यदि भाजपा सरकार में दम होता तो भाजपा सरकारी दम पर सभा करने की बजाय अपनी पार्टी के दम पर सभा करती तो भाजपा भीड़ नहीं जुटा पाती। पायलट ने कहा कि 150 किसानों ने आत्महत्या कर ली, प्रदेष का हर वर्ग, हर तबका परेषान है लेकिन भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री और मंत्री साढ़े चार वर्ष बाद जन-संवाद का नाटक करके प्रदेष की जनता को धोखा दे रहे है। अब समय आ गया है जब राजस्थान का जवान, किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी और विद्यार्थी मिलकर भाजपा सरकार के जुल्म का जवाब देने के लिये आगे आये, जो राजस्थान से प्यार करता है वो आज कांग्रेस के साथ खड़ा है। पायलट ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब लोगों को एक साथ मिलकर साढ़े चार वर्ष तक जनता के साथ धोखा करने वाले लोगांे को सबक सिखाये। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपति के नाम हमारी पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर सरकारी धन का दुरूपयोग करके प्रधानमंत्री की सभा में हुये घोटाले की जांच की मांग की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यदि लाभार्थियों को सम्मानित करना था तो उन्हें नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या को सम्मानित करना चाहिये था क्योंकि बैंकों का हजारों करोड़ रूपया लेकर मोदी जी के आषीर्वाद से ये सभी देष छोड़कर भाग गये। असली लाभ मोदी जी ने इन्हीं लोगों को पहुंचाया है। आज देष के पचास उद्योगपति मजे कर रहे हैं और पूरा देष बदहाली के कगार पर खड़ा है। उन्होंने पायलट और खाचरियावास को सफल पदयात्रा के लिये बधाई देते हुये कहा कि सिंहासन खाली करो, कांग्रेस के साथ प्रदेष की जनता आ रही है, अब तय है कि सब दरवाजे खुल जायेंगे और प्रदेष में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि 15 दिन में जयपुर सहित पूरे प्रदेष में गरीबों को राषन का गेंहू, पेंषन और मुफ्त दवा की पूरी व्यवस्था नहीं की गई तो जयपुर षहर कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। ऐसे में यदि कोई भी टकराव होगा तो इसके लिये राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने कहा कि बरसती बरसात में हजारांे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाचरियावास के नेतृत्व में इतनी बडी तादाद में रैली निकालकर यह साबित कर दिया है कि जयपुर में भाजपा सरकारी धन के दम पर प्रधानमंत्री की सभा करती है लेकिन प्रधानमंत्री की सभा में जयपुर के 500 लोग भी षामिल नहीं होते और आज कांग्रेस की पदयात्रा में हजारोें की तादाद में कांग्रेस का तिरंगा लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भीगते हुये प्रदेष की जनता के मान और सम्मान की लड़ाई लडने के लिये सड़क पर उतरा हैं।

 

LEAVE A REPLY