Mewani

अहमदाबाद। दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने आज गुजरात विधानसभा चुनावों में बनासकांठा जिले की वडगाम सीट पर भाजपा के उम्मीदवार विजय चक्रवर्ती को 19696 मतों से हराया।कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले मेवाणी को 95497 वोट मिले। यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित थी।चक्रवर्ती को 75801 वोट मिले।जीत हासिल करने के बाद मेवाणी ने प्रचार अभियान में उनकी मदद करने वाले सभी गैरसरकारी संगठनों और राजनीतिक दलों का धन्यवाद दिया।गुजरात में दलित आंदोलन का चेहरा माने जाने वाले मेवाणी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश डालकर दावा किया था कि उन्होंने युवाओं और कई आंदोलनकारियों के कहने पर चुनावी जंग में उतरने का फैसला किया। राज्य की भाजपा सरकार के आलोचक कहे जाने वाले मेवाणी पिछले साल ऊना में स्वयंभू गौरक्षकों द्वारा सात दलित युवकों की कथित रूप से पिटाई के बाद चर्चाओं में आए थे।

LEAVE A REPLY