नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को शिमला में देश की सबसे सस्ती उड़ान की शुरुआत करते हुए कहा कि सब उड़े सब जुड़े। पहले एयरलाइंस में राजा महाराजा ही सफर करते थे। उनकी फोटो भी एयरलाइंस में लगी होती थी। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय मैंने एयलाइंस के लोगो में आरके लक्ष्मण के कॉमन मैन के लोगो को लगावाया। मैं चाहता था कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति हवाई जहाज में बैठे। क्योंकि देश का गरीब हवाई चप्पल पहनता है। आज वो बात सच हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की हवा अब शनै-शनै हिमाचल में आ रही है। नोटबंदी बईमानों पर कड़ा प्रहार था। ईमानदारी से काम करने वालों के लिए यह स्वर्णिम युग है। हिमाचल का युवा देश में नया बदलाव ला रहा है। देश में हवाई सेवा विस्तार के लिए काफी अवसर है। इसके लिए हवाई सक्र्युलर रुट बनेगा तो सिख यात्री इसका लाभ ले सकेंगे। आगामी वर्ष तक 30 से 35 एयरपोर्टों से कनेक्टिविटी को जोड़ देंगे। हवाई सफर लोगों के समय को बचाएगा। नए भारत का सपना पूरा हो इसके लिए जल शक्ति व वायु शक्ति को मजबूत करना बेहद जरुरी है। बता दें पीएम मोदी ने इस उड़ान की शुरुआत गत वर्ष अक्टूबर माह में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत की गई थी। जिसका मकसद हवाई उड़ान को कम किराए के बीच छोटे शहरों तक पहुंचाना था। इसी को लेकर पीएम मोदी ने शिमला से दिल्ली के बीच पहली फ्लाइट व दो अन्य फ्लाइटों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन फ्लाइट्स को एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई अलायंस एयर के तहत ऑपरेट किया जाएगा। इसमें 500 किलोमीटर और एक घंटे का सफर महज 2500 रुपए में किया जा सकेगा। उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजू ने बताया कि 128 रुटों पर 5 ऑपरेटरों की उड़ान स्कीम में शामिल है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY