जयपुर.राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के महापौर अशोक लाहोटी ने दस वर्ष से बकाया यूडी टैक्स जमा कराने का जो नाटक किया है, उससे यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि पिछले दस वर्ष से बकाया यूडी टैक्स महापौर बनने के बाद ही क्यों जमा कराया गया? महापौर को यह भी बताना चाहिये कि दो वर्ष से ज्यादा उन्हें पार्षद बने हुये हो गये, तब भी उन्होंने टैक्स जमा क्यों नहीं कराया? यदि इस टैक्स को महापौर इतना सही मानते हैं तो यह टैक्स जमा कराने में दस वर्ष का समय क्यों लगा? पार्षद बने हुये भी अशोक लाहोटी को दो वर्ष से ज्यादा का समय हो गया, तब भी उन्होंने टैक्स जमा नहीं कराया तो क्या अब हर आम नागरिक को पार्षद अथवा महापौर बनने के बाद ही टैक्स जमा कराना चाहिये? पिछले दस वर्ष से मेयर स्वयं यूडी टैक्स को गलत मानते थे, इसलिये उन्होंने आज तक टैक्स जमा नहीं कराया, अब जब जनता को तंग करके टैक्स वसूलने की बारी आई तो मेयर कतार में खड़े होकर टैक्स जमा कराने का नाटक करने लगे। इन सब नाटक के बीच में हद तो तब हो गई, जब नगर निगम के अधिकारियों ने टैक्स की गणना ही गलत कर दी, यह बात तो महापौर के सामने अधिकारियों ने स्वीकार की है। जब महापौर के साथ यह स्थिति है तो नगर निगम में जयपुर के आम नागरिकों की क्या स्थिति होगी? खाचरियावास ने कहा कि जब मेयर ने चुनाव लड़ा तब उन्होंने झूठा षपथ पत्र प्रस्तुत किया। चुनाव लडने वाले पार्षद प्रत्याषी को नगर निगम प्रावधानों के तहत एनओसी लेनी पड़ती है जिसमें सभी तरह के नगर निगम से संबधित टैक्स जमा कराने के बाद ही एनओसी जारी होती है, तभी उसका चुनाव नामांकन पत्र मंजूर किया जाता है।महापौर को तीन महीने हो गये भाषण और नाटक करते हुये, अब उनको कुछ काम करके दिखाना चाहिये। जयपुर के बडे बकायादारों में सबसे ज्यादा यूडी टैक्स सरकारी सम्पत्तिओं में लगभग 300 करोड़ रूपये बकाया है जबकि राज्य में भाजपा की सरकार है और नगर निगम में बोर्ड भी भाजपा का ही है तथा यह यूडी टैक्स भी पिछली भाजपा सरकार के समय ही लगाया गया था। यूडी टैक्स वसूल करना जयपुर की जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि सीवरेज जाम करने की नगर निगम के महापौर की धमकी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जा सकती। यदि नगर निगम ने जयपुर में आम नागरिकों द्वारा यूडी टैक्स नहीं दिये जाने पर उनके सीवरेज कनेक्षन जाम करने की कोषिष की तो मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और महापौर के सीवरेज कनेक्षन कांग्रेस कार्यकर्ता काट देगें।

LEAVE A REPLY