जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रो के जयपुर दौरे की तैयारी को लेकर शासन प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। रविवार को कलेक्ट्रेट और नगर निगम के अधिकारियों ने चार दिवारी के प्रमुख बाजारों का दौरा कर तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव टी रविकांत भी मौजूद रहे। उन्होंने चारदीवारी में हो रहे अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। वहीं, अगले 24 घंटे में इसे दुरुस्त करने के आदेश भी दिए। इसके बाद निगम के अधिकारियों से समझाइश कर चारदीवारी की दुकानों के बाहर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कोशिश शुरू कर दी। दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस साल गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आ रहे हैं। वह पीएम मोदी के साथ 25 जनवरी को जयपुर यात्रा पर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी मैक्रों के साथ रोड शो करेंगे। 25 जनवरी की शाम को मोदी और मैक्रों जंतर मंतर जाएंगे। जंतर मंतर से त्रिपोलिया गेट आएंगे और फिर त्रिपोलिया गेट से पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों खुली जीप पर सवार होंगे और बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट तक पहुंचेंगे। रोड शो पूरा होने के बाद पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों रामबाग पैलेस होटल जाएंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर में मोदी भारत फ्रांस के बीच द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सौदा हो सकता है। भारत और फ्रांस एक मिलिट्री इंडस्ट्रियल साझेदारी करने जा रहे हैं। जिसमें मिलिट्री मैन्युफैक्चरिंग को भारत में मजबूती दी जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मेहमानों की अगवानी के लिए लगातार बैठकें ले रहे हैं। वह भी मैक्रों जयपुर में भारत-फ्रांस के बीच प्रस्तावित एक द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और मैक्रो का जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण भी प्रस्तावित है। बता दें कि इससे पहले मोदी 5 से 7 जनवरी तक आयोजित हुई डीजी-आईजी कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए जयपुर आए थे। उस समय मोदी तीन दिन और दो रात जयपुर में ही रुके थे। अब 18 दिन के अंतराल में दूसरी बार मोदी जयपुर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY