सीकर। शहर में एक दशक से आमजन को दर्द दे रहे सीवरेज निर्माण कार्य ने शनिवार रात एक कोचिंग छात्र की बली ले ली। स्थानीय नवलगढ रोड़ पर बरसाती पानी से ढके पन्द्रह फीट गहरे खड्डे ने छात्र को अपने आगोश में लील लिया। रात करीब आठ बजे घटना की सूचना पर पहुंचे राहतकर्मियों ने बीस मिनट की मश्शक्कत के बाद छात्र युवराज मीणा उम्र 16 वर्ष निवासी जिला झुंझुनू के शव को बाहर निकाल श्रीकल्याण जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। छात्र की दर्दनाक मौत से आक्रोषित सर्वसमाज व राजनीतिक दलों की ओर से रविवार को सीकर बंद रखा गया। मृतक अपनी दोनों बहिनों के साथ सीकर में ही अध्ययनतरत था। मृतक के परिजन सदमें से पूरी तरह टूट से गए है। जिला प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही का कालकलवित हुआ छात्र दो बहिनों का एक मात्र भाई था। मृतक छात्र युवराज के पिता केन्द्रीय सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल हैं। श्रीकल्याण चिकित्सालय में धरना दे रहे सर्वसमाज के लोग न्याय की मांग कर रहे है। घरनार्थियों से अतिरिक्त जिला कलेक्टर के नेतृत्व में पहले दौर की बातचीत बेनतीजा रही। मृतक के परिजन एक करोड़ रुपए की सहायता राशि, एक परिजन को सरकारी नौकरी व लापरवाही के लिए सीधे जवाबदेह नगर परिषद सीकर के सभापति जीवण खां के विरूद्ध फोजदारी मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। हादसे के विरोध में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, भीम आर्मी, तेजा सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार को शहरभर में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने शहर विधायक राजेंद्र पारीक और सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनकारियों की मांगों पर सहमति नहीं होने से मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका।
– कोचिंग छात्र के परिजनों से समझौता, नपसी अधिशाषी अभियन्ता निलंबित
गहरे गढ्ढे में डूबने से मृतक कोचिंग के छात्र के शव का सहमति के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौँप दिया। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की मृतक छात्र युवराज मीणा के परिजनों की मांगों को लेकर बातचीत हुई। जिला कलेक्टर ने बताया कि हादसे के लिए प्राथमिक तौर पर जिम्मेदार मानते हुए नगर परिषद सीकर के अधिशाषी अभियन्ता रविन्द्र कुमार जैन को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की अधिकारिक जांच में अन्य दोषी पाए जाने पर उनके विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि मृतक के परिजनों को विभिन्न मद से करीब पैंतीस लाख रूपए की आर्थिक सहायता मिलेगी तथा एक परिजन को सरकारी नौकरी का कोई प्रावधान नहीं होने पर संविदा पर नौकरी के प्रस्ताव को परिजनों ने नकार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर ने प्रदर्शन के दौरान राजनीतिक दखलअंदाजी भांप कर मृतक छात्र के केन्द्रीय बल में तैनात पिता से फोन पर सीधी बातचीत कर मौके पर उपस्थित मामा के साथ सहमति ली।
– कोचिंग छात्र की मौत की जिम्मेदार गहलोत सरकार : सीपी जोशी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीकर में कोचिंग छात्र के सीवरेज के गड्ढे में डूबने से हुई मौत के मामले में कहा कि इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और वे इसे मौत नहीं हत्या बता रहे हैं। इसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदार भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार है। यह कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधियों की लड़ाई है और जनता इस लड़ाई के कारण सीवरेज में डूब कर मर रही है। जोशी ने कांग्रेस सरकार की प्रशासनिक नाकामियों को दर्शाते हुए कहा एक छात्र सपने लेकर दूसरे शहर में पढ़ने जाता है, लेकिन उसे नहीं मालूम कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही उसकी मौत का कारण बनेगी। उन माता पिता पर क्या गुजरी होगी, जिन्होंने अपने बेटे के रोजगार के सपने संजोए थे, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि कांग्रेस सरकार की ऐसी प्रशासनिक नाकामी और लापरवाही के कारण उनका घर का चिराग बुझ जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा सीकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का गृह जिला है और कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद प्रशासन से गोविंद सिंह डोटासरा ट्विटर के जरिए गुहार लगा रहे हैं। बहुत ही शर्म का विषय है। इस बालक की मृत्यु नहीं वरन हत्या हुई है और हत्या के जिम्मेदार लोगों पर निश्चित ही हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। जोशी ने कहा कांग्रेस सरकार को पीड़ित परिवार को मुआवजे के साथ आर्थिक संबल प्रदान करना चाहिए।

LEAVE A REPLY