Vasava
अहमदाबाद: जद (यू) के पूर्व नेता छोटूभाई वसावा ने आज कहा कि उनकी नवगठित भारतीय ट्राइबल पार्टी का कांग्रेस के साथ सीटों के बटंवारे को लेकर समझौता हो गया है और पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एक आदिवासी नेता और भरूच जिले में झगडीया से विधायक वसावा ने कहा कि कांग्रेस ने उनकी पार्टी को पांच सीटों की पेशकश की है। ये सीटें झगडीया, देदियापाडा, मंगरोल, मोरवा हदाफ और वाघोडिया हैं। ये सभी सीटें अनुसूचित जाति (एसटी) श्रेणी के लिए आरक्षित है।
जद (यू) से अलग होने के बाद उन्होंने भारतीय ट्राइबल पार्टी का गठन किया था। इसके अलावा वसावा के करीबी सहयोगी अनिल भगत को अंकलेश्वर से कांग्रेस टिकट की पेशकश की गयी है। वसावा ने फोन पर ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘हम पांच सीटों पर अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह्न ‘ऑटो रिक्शा’ पर चुनाव लड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों ने अब तक झगडीया, देदियापाडा और मंगरोल से नामांकन पत्र दाखिल किये है।
वसावा ने हाल में गुजरात से हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का समर्थन किया था। वसावा उस समय जद (यू) के विधायक थे। पटेल बहुत ही कम अंतर से जीते थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद राज्यसभा सांसद शरद यादव ने अलग रास्ता अपना लिया था और वसावा ने शरद यादव नीत जद (यू) गुट का समर्थन किया था। चुनाव आयोग के यादव नीत गुट को जद (यू) का चिह्न ‘तीर’ देने से इनकार करने के बाद वसावा ने गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी पार्टी की घोषणा की और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया।

LEAVE A REPLY