Medical Minister-Saraf-Medicine-Dudi-Banswara-90 Newborn Shishu-Death-Rameshwar Dudi

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर को आवासीय करने के शिक्षा विभाग के फैसले की आलोचना करते हुए शिविरों में रात्रि ठहराव को तुगलकी फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश  के सभी जिलों में शिक्षक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। शिविरों में रात्रि ठहराव से हजारों महिला शिक्षिकाओं में सुरक्षा और सुविधाओं के प्रति भारी संकट व्याप्त है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि इस तुगलकी फैसले की पोल प्रथम चरण में ही खुल गई है और अपनी गलती छिपाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी 18 हजार शिक्षकों को नोटिस देने की एक और बड़ी गलती करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग शिक्षकों का उत्पीड़न बंद करे और प्रशिक्षण षिविर को अविलंब गैर-आवासीय घोषित करे। डूडी ने कहा कि उन्हें पूरे प्रदेश से शिक्षक संगठनों के ज्ञापन फैक्स से मिल रहे हैं। इन ज्ञापनों में जिस तरह की अव्यवस्थाओं का जिक्र है, उसके लिए प्रदेश के शिक्षा मंत्री को शर्मसार होना चाहिए। डूडी ने कहा कि शिविरों में अव्यवस्थाओं के खिलाफ शिक्षक उदयपुर में भूख हड़ताल पर बैठ गये। पाली जिले में तीन महिला शिक्षिकाएं षिविर में दूषित भोजन से बेहोश हो गईं। दौसा, जोधपुर में शिक्षकांें ने अव्यवस्थाओं के खिलाफ वाहन रैली निकाली है। यही स्थिति डूंगरपुर, बांसवाड़ा से लेकर बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू आदि सभी जिलों में व्याप्त है। शिविरों में पेयजल का अभाव है। महिला शिक्षिकाओं के लिए पृथक शौचालय व स्नानघर नहीं हैं। जहां शौचालय हैं, वहां सफाई नहीं है। प्रचंड गर्मी में कूलर, पंखों की समुचित व्यवस्था नहीं है। डूडी ने सवाल किया कि शिक्षकोें को प्रताड़ित कर शिक्षा विभाग कौनसा संदेश देना चाहता है।
नेता प्रतिपक्ष डूडी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर हर साल होते आये हैं, लेकिन इस बार इन्हें आवासीय बनाने से शिविरों का औचित्य ही खत्म हो गया है। शिक्षकांे को रात्रि ठहराव के लिए विवष करने का कोई औचित्य नहीं है। डूडी ने कहा कि इस फरमान से प्रदेश के हजारों शिक्षकों में गहरा रोष है और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को इस मामले में दखल देकर शिक्षा विभाग के इस तुगलकी फैसले को बदलवाना चाहिए तथा ऐसे गैर-जिम्मेदार निर्णय लेेने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY