Ramayana Mahima

नई दिल्ली। डाक विभाग ने इस बार दशहरे के उपलक्ष्य में डाक टिकटों पर ‘रामराज’ उतार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काशी के मानस मंदिर में रामायण महिमा के अलौकिक दृश्यों वाले डाक टिकट जारी किए हैं। इस तरह के टिकट की सीरीज यानी पूरी शीटलेट पर रामलीला के प्रमुख दृश्य अंकित है। इस शीटलेट में 11 टिकटों का संग्रह है जिसमें श्रीराम के सीता स्वयंवर से लेकर राजगद्दी तक के दृश्य शामिल किए गए हैं।

65 रुपये का है ये विशेष टिकट : डाक विभाग द्वारा तैयार किया गया यह डाक टिकट देश भर में एक साथ जारी हुआ है। यह टिकट बिक्री के डाक घरों पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 65 रुपये रखी गई है। यह विशेष सामग्री वाला डाक टिकट उन तमाम डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिए भी एक बेहतरीन तोहफा है।
छोटे से शीटलेट पर पूरी रामकथा – इस छोटी से शीटलेट पर पूरी रामायण को समाहित किया गया है। इसमें मुख्य रूप से राम सीता का विवाह यानी स्वयंवर, विवाह के बाद वनवास, भरत मिलाप, केवट प्रसंग, जटायु संवाद, शबरी गाथा, अशोक वाटिका में हनुमान सीता-संवाद, रामसेतु निर्माण, संजीवनी लाते हनुमान, रावण वध और राम के राजगद्दी पर विराजमान होने के आकर्षक दृश्य शामिल किए गए हैं।
इलाहाबाद का दृश्य भी शामिल – टिकट पर इलाहाबाद के सोरांव तहसील स्थित शृंगवेरपुर की उस ऐतिहासिक फोटो को भी स्थान मिला है जिसमें श्रीराम लक्ष्मण और सीता के साथ नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे हैं। इसी रास्ते से ही राम 14 वर्ष के लिए वनवास पर गए थे।
वाराणसी के पोस्टमास्टर जनरल के.के. भगत ने बताया कि रामायण शीटलेट दिखने में बहुत नयनाभिराम है और इसे संग्रह भी किया जा सकता है। यह शीटलेट शनिवार से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

LEAVE A REPLY