होशंगाबाद। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूं तो अक्सर अपने प्रतिद्वंदियों के निशाने पर रहते हैं। वे सोशल मीडिया के साथ सार्वजनिक मंचों से उन पर कटाक्ष करने से गुरेज नहीं करते। इन सबके बीच यूपी-उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार के बाद तो उन पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। ऐसे में अब उनका नाम विश्व के कीर्तिमानों को संजोकर रखने वाली गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में जुड़वाने की तैयारी चल रही है। इस कार्य का जिम्मा उठाया है। भाजपा (होशंगाबाद) सदस्य और पेशे से इंजीनियरिंग छात्र विशाल दीवान ने। विशाल ने लगातार चुनाव हारने वालों के रिकॉर्ड में राहुल गांधी का नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरू की है। मजेदार बात तो यह है कि इस मामले में गिनीज बुक की ओर से विशाल को एप्लीकेशव स्वीकृत होने की सूचना भी आ गई है। ऐसे में अब इस प्रक्रिया को गति मिलती है तो यह पहला मामला या यूं कहे पहला रिकॉर्ड होगा जब किसी राष्ट्रीय स्तर के नेता के नाम सबसे ज्यादा चुनाव हारने वालों की श्रेणी में होगा। इसके लिए राहुल ने ऑनलाइन 360 रुपए की फीस भी जमा करा दी। इस मकसद के पीछे विशाल का कहना है कि कांग्रेस में ओर भी लोग हैं, लेकिन राहुल गांधी को ही नेतृत्व क्यों सौंपा जाता है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में 27 राज्यों में चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें कभी स्पष्ट रुप से बहुमत नहीं मिला। जबकि अधिकांश राज्यों में उसे हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज कराने की सुझी और इसे स्वीकार भी कर लिया गया। बकायदा लंदन स्थित गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड लि. की ओर से विशाल को रिसीविंग भी मिल गई। हालांकि गिनीज बुक प्रशासन की ओर से यह नहीं बताया गया कि उनकी इस एप्लीकेशन को एप्रूव किया गया है या नहीं।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY